स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के दृष्टिगत आज दिनांक 26 सितंबर 2018 को नगर निगम वाराणसी द्वारा प्रदेश के 6 मंडलों क्रमशः वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल, मिर्जापुर मंडल, आजमगढ़ मंडल, इलाहाबाद मंडल तथा फैजाबाद मंडल में स्थित नगर निगमों, नगर पालिका परिषदो व नगर पंचायतों के कुल 178 नगर निकायों की कमिश्नरी सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में निर्धारित टूल किट की विशेष जानकारी देने हेतु शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री वैभव राव उपस्थित थे।
श्री वैभव राव द्वारा टूल किट में दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही हेतु कार्यशाला में आए हुए अधिशासी अधिकारियों, अध्यक्षों एवं उनके प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण/ अवगत कराया गया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य था कि निर्धारित टूल किट के आधार पर सभी नगर निकाय अपने-अपने जनपदों में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य कराएं जिससे उनका शहर आने वाले रैंकिंग में अच्छा स्थान प्राप्त कर सकें।
सर्वप्रथम माननीया महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल एवं उपस्थित अध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यशाला में गोरखपुर के नगर आयुक्त श्री प्रेम प्रकाश सिंह ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही 110 अधिशासी अधिकारियों एवं उनके जनपद से आए हुए प्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ नगर आयुक्त वाराणसी डॉ नितिन बंसल ने अपने उद्बोधन से किया जिसमें उनके द्वारा कहा गया कि यह कार्यशाला प्रदेश के 6 मंडलों मैं स्वच्छता सर्वेक्षण के सुधार हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यशाला के अंत में इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वाराणसी के मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने भी संबोधित किया।