निकाय संबंधित किसी भी शिकायत के लिये कॉल करें टोल फ्री नंबर 1533 पर

VARANASI WEATHER

नगर निगम अथवा जलकल से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिये डॉउनलोड करें SMART KASHI APP - Download

Sadan Design Competition - Download

गिरिधर नगर कॉलोनी नवलपुर मोहल्ले में श्री आलोक कुमार सिंह नामक व्यक्ति द्वारा नगर निगम संपत्ति जो नाले के रूप में दर्ज थी 221 वर्ग फीट कब्जा कर लिया गया था। इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा आइजीआरएस के माध्यम से शासन स्तर पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।  उक्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम वाराणसी एवं तहसील विभाग के संयुक्त जांच में शिकायत सत्य पाई गई जहां अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति द्वारा उक्त नगर निगम की भूमि पर 6 फीट उची बाउनडरी बना कर गेट लगा दिया गया था।

 उक्त किए गए अतिक्रमण को दूर किए जाने हेतु आज नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जोनल अधिकारी श्री पी के दिवेदी, प्रभारी राजस्व श्री रामेश्वर दयाल व राजस्व अधीक्षक श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में किए गए अतिक्रमण को ढहाकर कब्जा वापस ले लिया गया।