नगर आयुक्त महोदय के निर्देश पर नगर निगम वाराणसी द्वारा आज नगर में अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापन का प्रदर्शन करने वाले चार संस्थाओं के विरुद्ध रुपया 72000/- समन शुल्क जमा करने हेतु नोटिस निर्गत किया गया। साथ ही अवैध रूप से विज्ञापन करने के कारण इन संस्थाओं से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इन संस्थाओं के नाम निम्नवत है:-
1- चैंपियंस स्क्वायर ट्यूटोरियल्स
2- मे0 अक्षत इंस्टिट्यूट
3- मैसर्स परिवार गारमेंट्स
4- मैसर्स जेवर कोठी
इस संबंध में नगर आयुक्त महोदय द्वारा विभाग को विज्ञापन विभाग को निर्देशित किया गया है कि निरंतर अभियान चलाते हुए अवैध विज्ञापन प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा अनुरोध भी किया गया है कि अवैध रूप से विज्ञापन का प्रदर्शन न किया जाए जिससे शहर की सुंदरता खराब दिखे।