माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा का आगाज किया गया। जिसका प्रसारण पूरे देश में किया गया। नगर निगम वाराणसी द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर निगम के प्रधान कार्यालय एवं समस्त जोनल कार्यालयों में भी इसका सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के समय नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
स्वच्छता ही सेवा के इस विशेष सफाई पखवाड़े के दृष्टिगत नगर आयुक्त महोदय द्वारा संपूर्ण नगर क्षेत्र में सभी प्रमुख चौराहों, गलियों, खाली प्लाटों, पार्को, नाले-नालियों की सफाई कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग कराना, मलवा उठान, सीवर की सफाई इत्यादि के संबंध में विशेष कार्यवाही हेतु समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया।